Breaking News in Primes

किसान सभा व ट्रेड यूनियन के भारत बंद के आह्वान पर बैलाडीला एनएमडीसी परियोजना रूप से बंद रहा

0 339

“किसान सभा व ट्रेड यूनियन के भारत बंद के आह्वान पर बैलाडीला एनएमडीसी परियोजना रूप से बंद रहा”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

किरंदुल (प्राईम संदेश) केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में केंद्रीय ट्रेड यूनियन एवं संयुक्त अखिल भारतीय किसान मोर्चा के आह्वान पर एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में लौह नगरी किरंदुल व बचेली की एनएमडीसी परियोजना की दोनों श्रमिक संघठन संयुक्त खदान मजदूर संघ एवं मेटल माईन वर्कर्स यूनियन ने समर्थन देते हुए परियोजना का संपूर्ण कार्य बंद रखा। राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मुख्य मुद्दों में सार्वजनिक उपकरण के निजीकरण को बंद करने, किसान समर्थक जन समर्थन नीति लागू करने, श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 26000 प्रति माह, शिक्षा एवं स्वास्थ्य का निजीकरण बंद करने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने जैसे अन्य कई मुद्दों के साथ स्थानीय मुद्दों को लेकर इस हड़ताल में शामिल हुई है। एनएमडीसी परियोजना के साथ-साथ बैलाडीला क्षेत्र में सभी निजी निर्माण कार्य एवं व्यापारिक संस्थाएं पूर्ण रूप से बंद रही। इस संबंध में चर्चा करते हुए श्रमिक संघ एटक के सचिव राजेश संधू एवं श्रमिक संघ इंटक के सचिव ए के सिंह ने कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर इस एक दिवसीय हड़ताल का समर्थन करते हुए हम आज किरंदुल परियोजना में कर्मचारियों की शून्य उपस्थिति के साथ सभी कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल है।परियोजना की तीनों शिफ्ट में कार्य पूर्णतः बंद रहेगी। साथ ही लौह नगरी के अन्य सभी निजी निर्माण कार्य एवं व्यापारिक संघ द्वारा अपनी प्रतिष्ठा बंद कर इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में पूर्ण समर्थन देते हुये संपूर्ण नगर को पूर्णता बंद रखा गया है। वही आज के हड़ताल से एनएमडीसी परियोजना को करोड़ों के नुकसान होने का अंदेशा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!