5 हजार का फरारी आरोपी चंदन नगर से हुआ था गिरफ्तार, धरमपुरी पहुंचते समय पुलिस अभीरक्षा से आरोपी यादव ढाबे के पास,भागते समय हुआ हादसे का शिकार।
मध्य प्रदेश
लोकेशन धरपुरी
*5 हजार का फरारी आरोपी चंदन नगर से हुआ था गिरफ्तार, धरमपुरी पहुंचते समय पुलिस अभीरक्षा से आरोपी यादव ढाबे के पास,भागते समय हुआ हादसे का शिकार।*
*दुष्कर्म का आरोपी,पुलिस वैन से कूदा , लगी सर में गंभीर चोट,हुई मौत।*
धामनोद// धरमपुरी थाना क्षेत्र में 376 और पास्को एक्ट का आरोपी संतोष सुकरिया निवासी तितीपूरा मांडू जो की फरार चल रहा था जिस पर 5 हजार का इनाम गिरफ्तारी हेतु घोषित किया गया था। इसकी लगातार पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। जिसे पुलिस, इंदौर के चंदन नगर से गिरफ्तार कर, पुलिस कस्टडी में लेकर धरमपुरी पहुंच रही थी। इस बीच आरोपी संतोष , धामनोद थाने के यादव ढाबे के पास, पुलिस वैन से कूदते समय हादसे का शिकार हुआ। जिसे सर में चोट लगने से धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां गंभीर घायल होने से इंदौर रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान आरोपी संतोष सुकरिया की मौत हो गई। वही इस घटना को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। पुलिस का कहना है की,आरोपी भागने के प्रयास से कूदा , जिससे उसकी मौत हुई। मामले की गंभीरता को लेकर धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, एसडीओपी मोनिका सिंह,धामनोद थाना प्रभारी समीर पाटीदार
दूधी घटनास्थल पहुंचे और मोका मुआयना किया और मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए।