Breaking News in Primes

बैतूल आबकारी विभाग का दोगलापन, महुआं लासून पर कार्यवाही और देशी विदेशी पर छूट

0 227

बैतूल आबकारी विभाग का दोगलापन, महुआं लासून पर कार्यवाही और देशी विदेशी पर छूट

 

बैतूल जिले में धड़ल्ले से बिक रही ओवर रेट पर शराब

 

विवेकानंद बैरागी / 8319593631

 

बैतूल । बैतूल जिलें का आबकारी विभाग इस कदर ठेकेदार के आगे नतमस्तक है कि कार्यवाही भी पूछ कर करता है कि ऊपर से दबाव आ रहा है, कुछ माल पकड़ना पड़ेगा, आखिर बैतूल आबकारी विभाग को क्यों नहीं मिलती शराब की बड़ी खेप, विगत कई वर्षों से नही हुई बड़ी कार्यवाई अधिकतम ढेड़ सौ पाव तक की कयमी पहले शराब ठेकेदार को करते है फोन फिर उन्हीं स्थानों पर होती है कार्यवाई जहा बोलते है ठेकेदार, पूर्व से निर्धारित रहती है मात्रा और आरोपी, ठेकेदारो के इशारे पर कठपुतली की तरह चलता है जिला आबकारी विभाग, जिले के हर एक पैकार की इनके पास है सूची ।

 

मनमानी कीमत वसूल रहे हैं ठेकेदार

 

गली मोहल्ले दुकानों में एक ही चर्चा चल रहा है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष शराब की बिक्री कि कीमत मनमानी वसूला जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी का कहना है कि अलग-अलग ग्रामों के दुकान ढाबों में अलग-अलग मनमर्जी कीमत वसूला जा रहा है । सवाल यहां उठता है कि एक तो शराब अवैध बेचा जा रहा है दूसरी ओर आबकारी विभाग द्वारा शराब की मूल्य निर्धारण की कोई सीमा है या नही। क्या आबकारी विभाग और ठेकेदार की तानाशाही से राजस्व का नुकसान होता रहेगा ।

 

अगले अंक में देखिए कैसे ढाबों पर बिक रही अवैध और मेंहगी शराब, बैतूल आबकारी विभाग मौन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!