CG Breaking : दुर्ग के कुम्हारी में दर्दनाक बस हादसे में 15 लोगों की मौत और 30 लोग घायल
कुम्हारी बस हादसे को लेकर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख
दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में केडिया डिस्टलरी से स्टाफ को लेकर निकली हुई बस का खपरी कुम्हारी के पास मुरूम खदान में गिरने से दुर्घटना हो गई है । इस बस में केडिया स्टाफ के लगभग 45 लोग सवार थे। जो कि लगभग 8:00 बजे के बाद अपनी ड्यूटी के बाद बस में चढ़कर घर वापस लौट रहे थे। बस 60 फीट गहरी खदान में गिरने से वाहन में सवार 15 लोगों की मौत हो गई है जहां वहीं बस में सवार अन्य लोग जख्मी हो गए।