Breaking News in Primes

चैत्र नवरात्रि पर नगर परिवार की सुख समृद्धि के लिए राघव मंदिर में हुई विशेष पूजा अर्चना

0 258

चैत्र नवरात्रि पर नगर परिवार की सुख समृद्धि के लिए राघव मंदिर में हुई विशेष पूजा अर्चना

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)

किरंदुल (प्राईम संदेश) नगर परिवार की सुख शांति समृद्धि एवं मंगलमय जीवन तथा सामाजिक समरसता की दृष्टि से चैत्र नवरात्रि प्रथम दिन मंगलवार दिनांक 9 अप्रैल को नगर परिवार की आस्था श्रद्धा का प्रमुख देवस्थल श्री राघव मंदिर किरंदुल में बैलाडीला देव स्थान समिति के तत्वावधान में बी आई ओ एम परियोजना काम्प्लेक्स के सम्माननीय मुख्य महाप्रबंधक पद्मनाभ नाईक, मुख्य महाप्रबंधक वर्कर्स कृष्णा आहुजा, महाप्रबंधक उत्पादन राजा कुमार, महाप्रबंधक विघुत सुब्रमण्यम, उप महाप्रबंधक कार्मिक बी के माधव, उप महाप्रबंधक सिविल रामनाथ, किरंदुल थाना प्रभारी श्री प्रहलाद कुमार साहू, एवं परियोजना के उच्चाधिकारी, सम्माननीय प्राचार्य, तथा किरंदुल के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक संस्थाओं के सम्माननीय मुखिया, पत्रकार, गणमान्यजन, नगर परिवार की गरिमामय उपस्थिति में जगत जननी आदि शक्ति भवानी मां दुर्गा, मां काली की विशेष पूजा अर्चना के साथ माता रानी के चरणों में नगर परिवार द्वारा समर्पित मनोकामना ज्योति कलश की स्थापना, प्रज्वलित, आरती, भोग प्रसाद वितरण किया गया । इस पावन अवसर पर प्रतिदिन विशेष पूजा अर्चना, चण्डी पाठ, हवन, आरती, भजन संध्या, भोग प्रसाद वितरण होगा और दुर्गा नवमी दिनांक 17अप्रैल को दुर्गा नवमी हवन, सामुहिक कन्या भोज, प्रसाद वितरण, कलश विसर्जन किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!