Breaking News in Primes

आचार संहिता लगते ही सिंघम बन गई पुलिस धड़ाधड़ कार्रवाई,एक ही रात में 89 वारंटियों को पकड़ा

0 237

आचार संहिता लगते ही सिंघम बन गई पुलिस धड़ाधड़ कार्रवाई,एक ही रात में 89 वारंटियों को पकड़ा

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन।विदिशा रायसेन लोक सभा चुनाव मिशन 2024 को चलाकर जिला व पुलिस प्रशासन ने फिलहाल कमर कस ली है।इधर वारंटियों की धरपकड़के लिए एसपी विकाश कुमार शाहवाल के नेतृत्व में जिलेभर के थानों में अभियान चलाया जा रहा है।

इनका कहना है

विदिशा रायसेन लोकसभा चुनाव के दौरान जिला प्रशासन सहित पुलिस क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रहती है। फिलहाल अलर्ट मोड पर है।अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस जो भी कार्रवाई कर सकती है करेगी।

कमलेश कुमार खरपुसे एएसपी रायसेन

 

आठ दिन में 112 मामले

पुलिस से मिले आंकड़ों के लिए जिला पुलिस ने बीते आठ दिनों में जिले भर में अवैध शराबऔर काम्बिंग गश्त के 112 मामले दर्ज किए हैं। इसमें 27 मार्च को दो, 28 मार्च को 7, 29 मार्च को 19, 30 मार्च को 14, 31 मार्च को 10, 1 अप्रेल को 15, 2 अप्रेल को 12 एवं 3 अप्रेल को 17 मामले दर्ज किए गए हैं।

आचार संहिता लगने के बाद 31 मार्च की रात पुलिस की कॉम्बिंग गश्त में112 तेजी देखने को मिली। पुलिस ने इस दिन जिलेभर में दबिश देकर 65 वारंटियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। वहीं 183 बदमाशों की जांच की। इस दिन पुलिस ने 31 स्थायी वारंटी, 58 गिरफ्तारी वारंटी पकड़े। वहीं 107 गुंडा बदमाश की जांच, 69 निगरानी बदमाश की जांच, 5 जिला बदर की जांच 38 कबाड़ियों की जांच की एवं 111 आबकारी एक्ट प्रकरण बनाए।4 जिला बदर बदमाश55 निगरानीशुदा बदमाश 111 गुंडा चेकिंग5 गंभीर मामले में गिरफ्तारी8.742 अवैध शराब प्रकरण 185 वाहन चेकिंग एक25,27 आर्म्स एक्ट के केस दर्ज किए गए।

रायसेन।विदिशा रायसेन लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है। आचार संहिता लागू होने के बाद बीते आठ दिन के अंदर पुलिस ने अवैध शराब के 111 मामले दर्ज किए हैं और इनसे लाखों रुपए की अवैध शराब या तो जब्त की है या फिर नष्ट की है।दरअसल आचार संहिता से पहले अवैध शराब को लेकर पुलिस की कार्रवाई मंद थी। जिले मेें कई जगह अवैध शराब बनाई जा रही थी, लेकिन कार्रवाई करने वालों को दिख नहीं रही थी या देखने का समय नहीं था। इसके अलावा जुआ-सट्टा, ढाबों पर शराब भी परोसी जा रही थी। चुनाव की घोषणा हुई तो अचानक पुलिस की आंख खुली और यह अवैध कारोबार करने वाले पुलिस को एक झटके में नजर आने लगे। दनादन कार्रवाइयां हो रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!