पढ़ते-पढ़ते लगी भूख तो खाना खाने पहुंचे होटल सांची,बाइक से लौटते समय हादसे में मेडिकलके दोनों छात्रों की मौत
पढ़ते-पढ़ते लगी भूख तो खाना खाने पहुंचे होटल सांची,बाइक से लौटते समय हादसे में मेडिकलके दोनों छात्रों की मौत
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।दोनों छात्रों ने 2003 में ही प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था। वे हॉस्टल से बाहर शहर में किराए का कमरा लेकर रहते थे। संभवत: देर रात बाइक से खाना खाकर लौटते समय ये हादसा हुआ है।डॉ सुनील नंदीश्वर, डीन मेडिकल कॉलेज विदिशा
देर रात लगभग तीन बजे हादसे की सूचना मिली थी। बस ने छात्रों को टक्कर मारी।जिसमें दोनो छात्रों की मौत हो गई। शवों को पीएम के लिए विदिशा भेजा गया था। बस को जब्त कर लिया है, जबकि चालक, कंडक्टर भाग गए हैं।मानसिंह चौधरी, टीआई थाना सांची
रायसेन. विदिशा मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष के दो छात्रों की बुधवार-गुरुवार रात लगभग ढाई बजे सांची की अपेक्षा होटल के सामने हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। छात्र विदिशा से अपनी बाइक से खाना खाने सांची के होटल आए थे। लौटते समय भोपाल से छतरपुर की ओर जा रही बस ने उनको टक्कर मारी।जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही सांची पुलिस मौके पर पहुची और दोनों छात्रों को अस्पताल पहुंचा