हेडलाइन
कोरिया जिले के पटना थाने में हुई शांति समीक्षा की बैठक संपन्न
प्राइम संदेश कोरिया छत्तीसगढ़ संभाग हेड अजीमुदिन अंसारी
बैकुंठपुर के अंतर्गत आने वाला ग्राम पटना के पटना थाना में आगामी होली एवं ईद-उल-फितर त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने के संबंध में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
पटना तहसीलदार ने इस अवसर पर कहा कि आगामी त्यौहारों की तैयारी और आवश्यक व्यवस्था में पूर्व की भांति जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने समिति के सदस्यों, सभी समुदाय के लोगों और युवाओं को शांति एवं उचित कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय सहभागिता निभाने अपील की है। साथ ही डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाते हुए शांतिपूर्वक होली एवं ईद-उल-फितर त्यौहार मनाने कहा है। बैठक में कलेक्टर ने ट्रैफिक व्यवस्था तथा त्यौहार के अनुरूप गरिमामय, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने संबंधित पटना थाना प्रभारी शीतल सिदार ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस के द्वारा कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु बल तैनात किया जाएगा जिसके साथ ही उन्होंने बताया कि होली पर्व पर नशे के हालत में वाहन चलाते पाए जाने पर तत्काल एनभी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहरलाल गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा पूर्व समिति अध्यक्ष ईश्वर दयाल सिंह महबूब या अंजुमन कमेटी के सदर मोहम्मद खलील खान वसीम खान रिकीखान जुम्मन खान ललन ठाकुर एवं बहुत सारे लोग उपस्थित थे प्राइम टीवी के लिए संभाग से अजीमुदिन अंसारी की रिपोर्ट