Breaking News in Primes

बैतूल जिलें के चोपना क्षेत्र में लक्ष्य पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिक उत्सव का आयोजन

0 558

बैतूल जिलें के चोपना क्षेत्र में लक्ष्य पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिक उत्सव का आयोजन

 

इस वर्ष खास अंदाज में स्कूली बच्चों ने दी प्रस्तुति, हर बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का किया प्रदर्शन

 

चोपना से विवेकानंद बैरागी की रिपोर्ट

 

चोपना / बैतूल । जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील में छोटे से ग्रामीण क्षेत्र चोपना के एकमात्र निजी पब्लिक स्कूल जो सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि बच्चों के हुनर को तरासने के लिए जाना जाता है। क्षेत्र के लोगों के मन में विश्वास जगाते हुए अपनेपन की एहसास पनपते हुए देखा जाता है। इस वर्ष लक्ष्य पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव बच्चों ने अपने ही अंदाज में प्रस्तुत किया है। लक्ष्य पब्लिक स्कूल चोपना में सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत एवं नृत्य विषय में रुचि लेने वाले बच्चे कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुतियां दी है बच्चों के गीत संगीत और नृत्य पर मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया।

 

विभिन्न मॉडल बनाकर प्रदर्शन

 

विज्ञान भूगोल रसायन सभी विषय में रुचि लेने वाले बच्चे स्वयं मॉडल बनाकर प्रदर्शनी में अपने सहयोग स्थापित किया। मॉडल बनाने वाले बच्चे अपने मॉडल कैसे कार्य करते हैं जिसकी जानकारी दर्शकों एवं पालकों को समझाते हुए देखा गया है। स्वादिष्ट व्यंजन का स्टाल कार्यक्रम में स्वादिष्ट भोजन एक विशिष्ट स्थान एवं महत्वपूर्ण कड़ी है। इस क्षेत्र में छोटे-छोटे बच्चे अपनी अलग ही पहचान दिखाई है। बच्चों ने भारत के हर प्रदेश की पहचान की व्यंजन की स्टाल लगाकर दर्शकों को स्वादिष्ट भोजन का आनंद तो दिया साथ में एक स्वादिष्ट यादें भी दी। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन एवं स्टाफ से बातचीत में उनका कहना है कि हम बच्चों के साथ घरेलू व्यवहार रखते हैं। हम सिर्फ बच्चों को पढ़ते नहीं है बल्कि जो बच्चे जिस विषय में रुचि रखते हैं हम उसे उन्हीं विषय में अधिक योग्यवान बनाने के लिए प्रयास करते हैं। हमारे स्कूल में संगीत खेल विज्ञान योगा कंप्यूटर सभी प्रकार की व्यवस्था है। हम पैसे के लिए नहीं बल्कि बच्चों की बेहतर भविष्य निर्माण की प्रयास करते हैं । कार्यक्रम में विशेष अतिथि थाना प्रभारी चोपना क्षेत्र के गण्यमान्य नागरिक अतिथि पालक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की और बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना किया। विद्यालय प्रबंधन से जब विद्यालय के भावी योजना के बारे में पूछा गया तो प्रबंधन का कहना है कि आने वाले दो तीन वर्षों में विद्यालय को जिले की अग्रणी संस्था बनाने की कार्य योजना बन चुकी है। जिसका प्रमाण आप सभी ने आज प्रत्यक्ष देख लिया है। चुकी यह क्षैत्र बंगाली बहुल क्षेत्र है और सारा विश्व जानता कि बंगाली समुदाय में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती बस उनके प्रतिभा को पहचान कर उन्हें तराशने की अवश्यकता है।

संक्षेप में कहें तो जिले में चोपना की एक नवीन पहचान अब शिक्षा के क्षैत्र में होगा, लक्ष्य पब्लिक स्कूल इसके लिए कृत संकल्पित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!