Breaking News in Primes

मुंह बोल बेटे ने की वृद्धा की हत्या

0 109

रतलाम से प्राइम रिपोर्टर शेरील रश्मि सालवी की रिपोर्ट।

मुंह बोल बेटे ने की वृद्धा की हत्या

रतलाम दीनदयाल नगर थाना अंतर्गत अपने घर में मृत पाई गई 70 वर्षीय महिला का मामला हत्या का निकला हत्या करने वाला कोई और नहीं उसका मुंहबोल बेटा ही निकला वृद्धा रतलाम के मानक चौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर के बाहर भिक्षवर्ती करती थी वृद्धा का 10 वर्ष पूर्व एकमात्र लड़के की मृत्यु हो चुकी थी वृद्धा ने ही अपनी बहू का विवाह हत्यारे मुंह बोले पुत्र से करवाई थी तथा मुंह बोला पुत्र साथ ही मोती नगर में निवास कर रहा था लगभग तीन चार माह पूर्व मुंह बोले पुत्र शराब के नशे में आए दिन लड़ाई झगड़ा करता था इसलिए वृद्धा ने परेशान होकर आरोपी और बहू को घर से बाहर निकाल दिया जिसकी रंजिश रखते हुए आरोपी मुंह बोले पुत्र वीर सिंह वीर जी पिता हेमा भाभर निवासी केदारगढ़ थाना सैलाना हाल मुकाम शंकरगढ़ रतलाम को गिरफ्तार किया जांच में उसने बताया कि मैं कुछ काम धंधा नहीं करता था मृतका ने ही अपनी बहू की शादी मेरे साथ करवाई थी वह मुझे वह मुहबोला बेटा मानकर अपने साथ रखती थी पर मुझे घर से बाहर निकाल दिया था इसलिए रंजीश रखते हुए शराब के नशे में वृद्धा के सिर पर उसके घर में रखी जलाऊ लकड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया तथा वहां रखे ₹1000 भी में अपने साथ ले गया इसके अलावा कोई अन्य सामान नहीं ले गया आरोपी के मन में लालच था कि वृद्धा के बाद वह घर उसके नाम हो जाएगा जिसको वह हड़प लेगा हत्याकांड में बहू की संकल्पित कहीं भी नहीं प्राप्त हुई इसलिए केवल मुंह बोले पुत्र को न्यायिक डिमांड पर रखा गया।

रतलाम से प्राइस रिपोर्टर शायरी रश्मि सालवी की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!