*बी.डी शर्मा को टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी*….
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से सांसद विष्णु दत्त शर्मा जी को एक बार फिर से खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से टिकट फाइनल होने को लेकर कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई ।
राजनगर क्षेत्र के विधायक अरविंद पटेरिया ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी कार्यकर्ता मिलकर इस बार खजुराहो क्षेत्र से बीडी शर्मा जी जो पिछले चुनाव में लगभग 5 लाख मतों से जीते थे इस बार रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर एक नया कीर्तिमान बनाएंगे , बी.डी शर्मा को टिकट मिलने को लेकर खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने प्रसाद चढ़ाया एवं पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई तो वही बमीठा में राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और खुशियां मनाई,लगभग सभी जगह इस अवसर पर लोगों ने पटाखे फोड़ कर खुशियां मनाई और एक दूसरे को शुभकामनाएं भी प्रदान की