*भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लकरा का मंडला आगमन 25 फरवरी को।*
*,नैनपुर ग्रामीण,बीजाडांडी मंडल के कार्यक्रम में होंगी शामिल।*
मंडला:-भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लकरा का 25 फरवरी को मंडला जिला आगमन होगा भाजपा मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि राष्ट्रीय सचिव का प्रातः 11:00 बजे बीजाडांडी मंडल के ग्राम उदयपुर में आगमन होगा यहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कार्यकर्ताओ के साथ शामिल होंगी, दोपहर 1 बजे मंडला आगमन होगा यहां सर्किट हाउस के सामने रानी वीरांगना रानी दुर्गावती की मूर्ति पर नगर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण करेंगी, 1:30 बजे ग्राम डिठोरी नैनपुर ग्रामीण मंडल में हितग्राहियों के साथ चर्चा उपरांत 2:30 बजे नैनपुर नगर में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में हिस्सा लेकर संबोधित करेंगी।
राजेंद्र श्रीवास प्राइम टीवी न्यूज़ मंडला