बिजावर न्यूज
*बिजावर अनुविभागीय अधिकारी की नगर अन्य प्रतिष्ठानों पर मेहरबानी क्यों*
*मिलाबट मुक्त अभियान केवल 2 प्रतिष्ठानों पर क्यों सिमटा जिला कलेक्टर का आदेश बिजावर अनुभाग में बना औपचारिक*
बिजावर/ बीते रोज अनुविभागीय अधिकारी ने सीएमओ और तहसीलदार से मिलकर की कार्रवाई नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है फ्रूट सेफ्टी अभियान के अन्तर्गत नगर के केवल 2 व्यापारियों को किया जाता है टारगेट अन्य दुकानदारों पर प्रशाशन क्यों रहता है मेहरबान
नगर में संचालित मिस्ठान भंडारों खाना के ढाबों एवम दूध डेयरी किराना दुकानों पर प्रशाशन की मेहरबानी सोच का विषय है । मिलावट मुक्त अभियान के अन्तर्गत जहा एक और सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में कार्यवाही की जा रही बिजावर अनुविभागीय अधिकारी की कार्यशैली एक दो प्रतिष्ठानों पर आकर सिमट जाती है जबकि इशके उलट नगर में लगभग 13 से 14 मिस्ठान भंडार लगभग 10से अधिक दूध डेयरी एवम कई खाने के ढाबे संचालित है। साथ ही कई किराना दुकाने है जहा न को कभी प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया गया न ही प्रशासन द्वारा कोई समझाइश दी गई।न ही कोई करवाही की गई सूत्रो के अनुसार तस्वीर साफ हे की नगर में शायद टेबल के नीचे का समाजस्य व्यापारी और अधिकारियों के बीच चरम पर चल रहा हे।।
*कमलेश चंद्रपुरिया जिला ब्यूरो*