Breaking News in Primes

मावठा गिरने से किसानों के चेहरे खिले।।।। 27नवंबर 2023  रायसेन जिले भर में वह सांची 

0 104

मावठा गिरने से किसानों के चेहरे खिले।।।। 27नवंबर 2023

रायसेन जिले भर में वह सांची

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला* *रायसेन*

 

 

इन दिनों क्षेत्र भर में किसान अपनी फसल की जद्दोजहद में लगे हुए थे तथा पलेवा चल रहा है हालांकि अनेक जगह बोनी भी शुरू हो चुकी है बावजूद इसके खेतों में अपनी फसल की तैयारी को लेकर किसानों को इन दिनों पानी देने की मशक्कत करनी पड़ रही है हालांकि इस बार बारिश कम होने से किसानों के सामने पानी की समस्या खड़ी हो रही है इस दौरान मौसम विभाग ने बारिश एवं ओले गिरने की संभावना जताई थी तब किसानों को मौसम विभाग के ऊपर विश्वास करते हुए इंतजार करना पड़ रहा है अब किसानों का इंतजार खत्म हुआ एवं मावठे की बारिश शुरू हो गई जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे अब किसानों को अपनी खेतों में पानी की पूर्ति होते ही हकाई शुरू कर बोनी करने में आसानी हो जायेगी तथा किसानों को पानी के लिए मेहनत भी नहीं करना पड़ेगी इससे बिजली की बचत तो होगी ही साथ ही किसानों का पानी देने पर होने वाले खर्च की भी बचत हो जायेगी इस मौसम के बदलते तेवरों ने मौसम में भी ठंडक कर दी जिससे ठंड का भी एहसास हो चला आम आदमी ने भी गर्म कपड़ों का स्तेमाल शुरू कर दिया है आज सुबह से ही नगर सहित क्षेत्र भर में आसमान में बादल छाए रहने तथा रुक-रुक कर बारिश होने से मौसम में ठंडक घुल गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!