निलेश राठौर टिमरनी
टिमरनी श्री सुदर्शन चक्रावतार आद्याचार्य श्री निम्बार्क जयंती 5119 वॉ वर्ष महोत्सव बड़े धूमधाम से नगर में मनाया जावेगा निम्बकाचार्य पीठाधीश श्री श्रीजी महाराज की कृपा से उनके अनुयाइयों के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी यह शोभायात्रा गुर्जर छात्रावास से शुरू होकर अग्रवाल भवन भैरोबाबा चौक गाँधी चौक सूर्या टावर न्यू मार्केट होते हुए स्टेशन पहुंचेगी वहा से शोभायात्रा वापस गुर्जर छात्रावास में पहुंचेगी ततपश्चात बधाई गायन होगा व छप्पन भोग लगाया जावेगा वही श्री श्रीजी महाराज का लाइव प्रवचन होगा संप्रदाय के सदस्यों के द्वारा सभी निम्बार्क सदस्यों से कार्यक्रम व शोभायात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया है