Breaking News in Primes

लक्की राठौड़ को समाज भुषण सम्मान

0 226

 

राठौर युवा संघर्ष मंच भारत के तत्वावधान में अखिल भारतीय राठौर अधिवेशन उज्जैन स्थित वीर दुर्गादास जी राठौड़ की छत्री के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें देश के 33 समाज सेवकों को समाज रत्न, समाज भुषण एवं समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इसमें निमाड़ के युवा एवं राठौर जीवनसाथी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लक्की रामलाल जी राठौड़ द्वारा राठौड़ समाज की प्रथम वैवाहिक डिजिटल परिचय पत्रिका नि: शुल्क बनाने एवं करीब 50 हजार समाज बंधुओं को वाट्सएप पर पहुंचाने के लिए राठौड़ युवा संघर्ष मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह राठौर एवं सदस्यों ने नाम चयन कर राठौड़ समाज भुषण सम्मान से सम्मानित किया। अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय सभा के प्रदेश युवा महामंत्री श्री विजय जी राठौड़ कसरावद ने बताया कि प्रथम पत्रिका का विमोचन अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी 2020 को किया गया था। उसके बाद क्रमशः 4 पत्रिकाएं प्रतिवर्ष विमोचित कि ग‌ई है। डिजिटल पत्रिका से समाज बंधुओं के रुपए एवं समय दोनों की बचत होती है और यह आसानी से अधिक से अधिक समाज बंधुओं को वाट्सएप पर प्राप्त हो जाती है। लक्की की इस उपलब्धि पर प्रदेश भर के सैकड़ों समाज बंधुओं, मित्रों एवं परिजनों ने बधाईयां दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!