Breaking News in Primes

तेतुलामारी में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से महिला की मौत, शव लेकर भागे

0 136

सिजुआ तेतुलमारी

 

*तेतुलामारी में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से महिला की मौत, शव लेकर भागे*

 

रिपोटर मिलन पाठक

 

मलबे से शव निकाल कर भागे लोग

 

 

धनबाद

तेतुलमारी: बीसीसीएल एरिया पांच अंतर्गत तेतुलमारी कोलियरी में संचालित चेन्नई राधा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी परियोजना में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना शनिवार सुबह की है. हादसे के बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. महिला के साथ खनन में लगे लोगों ने आनन-फानन में मलबे से शव को बाहर निकालकर भाग गये. महिला रैगुनी टाड की बतायी जाती है. इधर पुलिस मामले में अनभिज्ञता जाहिर कर रही है.

 

अवैध खनन के कारण पहले भी कई लोगों ने गंवायी जान

मालूम हो कि अवैध खनन के कारण तेतुलामारी इलाके में पूर्व में भी कई लोगों ने जान गंवायी है. बताया जाता है कि तेतुलामारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह, पांडेडीह, चंदौर सहित अन्य इलाकों में डंके की चोट पर अवैध कोयला का कारोबार बदस्तूर जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!