Breaking News in Primes

मतगणना की तैयारियां पूर्ण 4 जून को प्रातः 8 बजे शुरू होगी मतगणना

0 172

हेडलाइन

मतगणना की तैयारियां पूर्ण 4 जून को प्रातः 8 बजे शुरू होगी मतगणना

*मतगणना स्थल में तीन लेयरों में होगी सुरक्षा व्यवस्था*

 

दैनिक प्राईम संदेश एमसीबी छत्तीसगढ़ अजीमुदिन अंसारी

 

*एमसीबी/03 जून 2024/* लोकसभा निर्वाचन 2024, संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04 कोरबा अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 01 भरतपुर-सोनहत एवं 02 मनेन्द्रगढ़ के मतगणना हेतु सीजीएसडब्लूसी गोदाम चैनपुर मनेन्द्रगढ़ को निर्धारित किया गया है। मतगणना प्रारंभ प्रातः 08ः00 बजे से किया जाएगा। मतगणना हेतु भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा कैलाश सुखदेव पगारे को मतगणना आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। आब्जर्वर की निगरानी, जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 01 भरतपुर-सोनहत एवं 02 मनेन्द्रगढ़ के उपस्थिति में आज द्वितीय रेण्डमाईजेशन उपरांत मतगणना कार्य हेतु गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माईक्रोआब्जर्वर की नियुक्ति तथा सीलिंग एवं अन्य कार्य हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों के दायित्व का निर्धारण कर तैयारी पूरी कर ली गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 01 भरतपुर-सोनहत के मतगणना कार्य हेतु 21 टेबल में 15 राउण्ड तथा विधानसभा क्षेत्र 02 मनेन्द्रगढ़ हेतु 14 टेबल में 12 राण्उड में मतगणना होना संभावित है। प्रत्येक टेबल में गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माईक्रोआब्जर्वर के द्वारा मतगणना कार्य किया जाएगा। मतगणना स्थल में बिना परिचय पत्र के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जावेगी। परिसर के अंदर किसी भी प्रकार के डिवाईस, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, आई पेड, लेपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, इलेक्ट्रानिक गैजेट, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा ले जाना प्रतिबंधित है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था तीन लेयरों रखी गयी है। मतगणना हॉल में पास धारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं, मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना हॉल पर कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पीएटी की सूची जो लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों में प्रयोग लायी गई है, ही ले जाने की अनुमति होगी।

*समाचार क्रमांक/230/लोकेश/*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!