उदयपुरा विधानसभा के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी कैमरों से होगी लाईव वेबकास्टिंग
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन 24 अप्रैल 2024
लोकसभा आम निर्वाचन-2024 अंतर्गत द्वितीय चरण में होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में शामिल जिले के उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया स्वतंत्र निष्पक्ष और सुचारू रूप से सम्पन्न कराई जाएगी। उदयपुरा विधानसभा के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाने वाली लाईव वेबकास्टिंग की निगरानी हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी दुबे के निर्देशन में जिला स्तर पर वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे तथा पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल द्वारा वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम में ड्यूटीरत अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में स्थापित इस वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम में मॉनीटरिंग हेतु दो पालियों में प्रातः 05 बजे से मतदान समाप्ति तक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह मॉनीटरिंग दल क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर होने पर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे तथा जिला निर्वाचन अधिकारी को स्थिति से अवगत कराएंगे।