Breaking News in Primes

सात साल की मेहर ने की मतदान करने की अपील

0 182

हेडलाइन

सात साल की मेहर ने की मतदान करने की अपील

 

प्राइम कोरिया छत्तीसगढ़ अजीमुदिन अंसारी

 

विदित हो की आगामी 7 मई को सरगुजा समेत रायपुर बिलासपुर कोरबा, जांजगीर चांपा रायगढ़ दुर्ग में लोकसभा निर्वाचन होना है , लोकतंत्र में मतदाता सबसे अहम भूमिका निभाने वाले होते है जिसे विकसित राष्ट्र की परिकल्पना को साकार रूप मिलता है और एक समावेशी सरकार का निर्माण किया जाता है । इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है , कोरबा लोकसभा अंतर्गत मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी आर वेंकट से प्रेरित होकर मेहर जैन ने छोटे से गीत के माध्यम से जिले के समस्त मतदाताओं से शतप्रतिशत मतदान हेतु विनम्र अपील की है गीत के माध्यम से मेहर न 7मई को इधर उधर जाने का बहाना नही बनाने और मतदान कर फर्ज निभाने हेतु अनुरोध किया है। जिससे एम सी बी की गरिमा और मतदान प्रतिशत बढ़ सके

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!