Breaking News in Primes

आश्लेषा नक्षत्र और रवि योग श्रद्धा भक्ति के माहौल में मनाई रामनवमी,धूमधाम से निकली प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा बरसे आस्था के फूल

0 220

भए प्रकट कृपाला

दीनदयाला कौशल्या हितकारी

आश्लेषा नक्षत्र और रवि योग श्रद्धा भक्ति के माहौल में मनाई रामनवमी,धूमधाम से निकली प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा बरसे आस्था के फूल

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन। चैत्र नवरात्रि पर देवी भक्तों ने 9 दिन माता रानी की उपासना के लिए व्रत रखे और पूजन आरती की। इसके बाद बुधवार को रामनवमी का त्यौहार बड़े हिस्सा और श्रद्धा भक्ति धूमधाम से मनाया गया। रामनवमी पर पूरा शहर राममय नजर आया। बुधवार को चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी का पर्व उत्साह और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस दिन आश्लेषा नक्षत्र, रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बना। बुधवार को दोपहर बाद रामनवमी उत्सव समिति प्रमुख राहुल परमार के नेतृत्व में भगवान श्री राम की शोभायात्रा ढोल नगाड़े और डीजे के बीच निकाली गई।

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद शहर में कई जगह से शोभायात्रा निकाली गई और मंदिरों में श्रीराम के जयकारे गूंजें। मंदिरों में दशरथ नंदन श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया और उन्हें 56 भोग अर्पित कर आरती उतारी गई। तिपट्टा बाजार स्थित बड़े मंदिर में प्रभु श्री राम जन्मोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धाभक्ति के माहौल में बनाया गया ।मंदिर के पुजारी पंडित राजू चतुर्वेदी द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का विशेष श्रृंगार किया गया ।दोपहर 12 बजे प्रभुराम प्रकट उत्सव मनाया गया ।जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए । इसके अलावा हर हृदय सिद्ध हनुमान गंज बाजार राम मंदिर गवोईपुरा स्थित राम मंदिर लोधी समाज धर्मशाला राम मंदिर पंचमुखी हनुमान मंदिर गोपालपुर सिद्ध सर्व मनोकामना हनुमान मंदिर रामपुर नवाबपुर सहित सभी राम मंदिरों में रामनवमी पर धार्मिक आयोजन किए गए और भंडारे का भी आयोजन किया गया । राम नवमी पर भगवान राम की महाआरती हुई।शाम को 6 बजे से भजन कीर्तन और अन्य धार्मिक अनुष्ठान हुए।

गोपालपुर मंदिर के पुजारी अनिवेश महाराज ने बताया कि भगवान राम का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया गया। राम नवमी पर यहां हर वर्ष मालपुओं का प्रसादी वितरण होता है। मालपुआ एक ऐसा व्यंजन जिसे देवो का प्रिय माना जाता है। इस वर्ष साढ़े एक क्विंटल मालपुआ बनाए गए हैं। साथ ही भगवान राम की नई पोशाक को गंजबाजार से ही बनवाई गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!