जिला परिवहन अधिकारी नहीं कर रहे कोई जांच कार्रवाई,नियम कायदे ताक पर रख बसों पर सामान की ओवर लोडिंग से लाखों की कर चोरी
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन। यात्री बसों में ना फर्स्ट एड बॉक्स ना ही किराया दर।बसों में नियमानुसार फर्स्ट एड बॉक्स होना चाहिए।किसी तरह की घटना होने की स्थिति में उपचार की सुविधा मिल सके। कई बसों में देखा गया कि किराया दर भी गायब हो चुकी है। बस कंडक्टर यात्रियों को किराया रसीद टिकट भी नहीं दे रहे है। इसके साथ ही एक शहर से दूसरे शहर बीस से चालीस रूपए लेकर कूरियर पहुंचाने के काम भी बसों के जरिए हो रहा हैं।
इनका कहना
बसों पर ओवरलोडिंग को लेकर कार्रवाई की जा रही है। नियमों के विपरित बस का संचालन नहीं होने दिया जाएगा।जगदीश सिंह भील आरटीओ रायसेन
बसों के जरिए अवैध ट्रांसपोटेशन
जिले की सड़कों पर दौड़ रही सैकड़ों यात्री बसों में अवैध सामान की लोडिंग कर अवैध ट्रांसपोटिंग की जा रही है।जिले में कई बसें नियमों के विरुद्ध संचालित हो रही है।लेकिन इन पर कार्रवाई करने वाले खामोश बने है। परिवहन विभाग के अधिकारी केवल कार्यालयों में बैठकर ही इन पर चालानी कार्रवाई कर रहे है। इन नियमों के विपरीत चलने वाली बसों को ना तो रोकने वाला है ना ही कोई टोकने वाला है। जबकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता में कई जगह अंतरराज्जीय से लेकर अंतर जिला चेक पोस्ट बने हुए है। लेकिन अधिकारियों ने इनको लेकर अपनी आंखे मूंदी हुई है। अधिकारी केवल वृक्ष पर होर्डिंग्स से लेकर अन्य छोटी मोटी कार्रवाईयां कर रहे है।
जिला मुख्यालय पर ही कई बसों पर अवैध रूप से सामान की ओवरलोडिंग हो रही है। बसों की छतों पर लगेज रखा जा रहा है। लंबी दूरी की बसों के यह हाल हैं। ऐसे में शासन प्रशासन की कर चोरी भी हो रही है। जिला मुख्यालय पर ही कई बसों के कार्यालयों से ये अवैध काम बदस्तुर जारी है। लेकिन इन पर कार्रवाई करने की कोई हिम्मत तक नहीं करता है।
प्रदेश में जब कभी भी कोई बस हादसा होता है तो अधिकारी केवल दिखावे की कार्रवाई कर लेते है। उसके बाद वे कभी मैदान में नहीं निकलते है।उठा रहे हैं। जिसका फायदा बस संचालक उठाते हैं।