Breaking News in Primes

बढ़ती गर्मी में पशु-पक्षी को बचाने के लिए ब्लड डोनर सोसायटी की एक सराहनीय पहल*

0 278

लोकेशन कटनी

जिला कटनी

संवाददाता सचिन तिवारी

 

 

*बढ़ती गर्मी में पशु-पक्षी को बचाने के लिए ब्लड डोनर सोसायटी की एक सराहनीय पहल*

 

11 वर्षों से निरंतर की जा रही यह निःशुल्क सेवा

 

 

कटनी – मूक पशुओं व पक्षियों के लिए दाना पानी की आवश्यक ता का संदेश देते हुए कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी मेंबर्स ने विभिन्न वार्ड सोसायटी क्षेत्रों में रखने के लिए के बीस लीटर क्षमता वाली सीमेंट निर्मित पानी की टंकी का वितरण किया गया।

 

 

इसी तारतम्य में सोसायटी अध्यक्ष टीनू सचदेवा, सचिव अ खिलेश पुरवार ने टंकी प्राप्तकर्ताओं से विशेष अनुरोध किया कि वे घर के बाहर इन्हें स्थापित कर सिर्फ गर्मी के मौसम ही नहीं पूरे वर्ष पशु पक्षियों को अपनी सेवाएं प्रदान करें। सोसायटी मेंबर्स के अनुसार पिछले 11 वर्षों से निरंतर की जा रही निःशुल्क सेवा इस वर्ष भी जारी है। गर्मी की शुरुआत के साथ पक्षियों एवं मूक पशुओं को पीने के लिए पानी की सेवा में शामिल होने की अपेक्षा सभी सिटीजंस से की। सोसायटी मेंबर्स के अनुसार पानी टंकी समस्त वार्ड, कॉलोनी, गली में भी निःशुल्क रखवाई जा रही हैं। मेंबर्स द्वारा घर के बाहर टंकी रखवाने के लिए संपर्क करने कहा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!