“लौह नगरी में निकाली गई शिवजी की बारात, नगर वासियों ने किया बारातियों का जमकर स्वागत”
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
“गांधी नगर शिवालय में पार्वती शिव का विवाह हुआ संपन्न”
किरंदुल (प्राईम संदेश) लौह नगरी किरंदुल में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महादेव युवा समिति किरंदुल के तत्वाधान में 7 मार्च को संध्या 5 बजे भगवान महादेव जी की बारात निकाली गई। इस बारात में बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुये। किरंदुल नगर के प्रवेश द्वार पर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण में भगवान शिव जी की आरती कर बारात का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद बंगाली कैम्प, रामपुर कैम्प, बस स्टैंड, बैंक चौक, चिता कालोनी, डबल स्टोरी, न्यू टाईप 3, फुटबॉल ग्राउंड होते हुए नाचते गाते बारात गांधीनगर के पहाड़ी में स्थित शिव मंदिर पहुंची। जहां भगवान शिव जी व माता पार्वती जी की विवाह एनएमडीसी उपमहाप्रबंधक (कार्मिक) बी.के.माधव उनकी पत्नी इंदिरा माधव, एएमएनएस के तेजप्रकाश, पालिकाध्यक्ष मृणाल राय, अतुल सिंह, रेखा सिंह, गांधीनगर शिव मंदिर के अध्यक्ष दिलीप सिंह द्वारा सम्पन्न करवाई गई। इस कार्यक्रम में आमंत्रित बालोद जिले से आये जय माँ वैष्णवी जस झांकी मंडली के कलाकारों ने पूरे नगर को भक्तिमय कर दिया। उकने द्वारा शिव पार्वती जी की झांकी का जो प्रदर्शन किया गया वो विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा। शिवजी के बारात में देवी देवता, असुर, अघोरी के साथ साथ पूरे नगरवासी शामिल हुए।