Breaking News in Primes

मध्यप्रदेश को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है वयस्क बीसीजी टीकाकरण

0 274

मध्यप्रदेश को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है वयस्क बीसीजी टीकाकरण

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

स्वास्थ्य राज्यमंत्री

नरेंद्र पटेल स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री ने रायसेन में वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जब कलेक्टर ने मंत्री के जोड़े हाथ

 

रायसेन।प्रदेश के

लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा रायसेन जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर जिले में वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि अभी तक पूरे भारत वर्ष में आसाम और त्रिपुरा में वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है। मध्यप्रदेश तीसरा राज्य है जहां वयस्क बीसीजी टीकाकरण शुरू किया जा रहा है। आज रायसेन सहित प्रदेश के 26 जिलों में इस टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया है।

राज्यमंत्री पटेल ने कहा कि देश के यशस्वी पीएम नरेंद्र मोदी का सपना जल्द साकार होगा।जिसमें उन्होंने भारत देश को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में शासन की कार्यप्रणाली भी बदली है। पहले मरीज टीकाकरण इलाज के लिए अस्पताल आता था और आज हमारे स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर टीबी के मरीजों को चिन्हित कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में संक्रमण रोगों से होने वाली मौतों में टीबी सबसे ज्यादा जिम्मेदार है। विश्व ने टीबी को वर्ष 2030 तक दुनिया से खत्म करने का संकल्प लिया है और हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने तय किया है कि भारत देश को वर्ष 2025 तक टीबी से मुक्त कर देंगे। मध्यप्रदेश को भी टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है। वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

राज्यमंत्री पटेल ने आगे कहा कि वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान के तहत बीसीजी का टीका 18 वर्ष से अधिक आयु के 6 श्रेणियों के व्यक्तियों को लगाया जाएगा। इसमें जिन व्यक्तियों को पूर्व में टीबी हुई हो टीबी मरीजों के सम्पर्क में रहने वाले व्यक्तियों 60 वर्ष और उससे अधिक के बुजुर्ग कुपोषित वयस्क धूम्रपान करने वाले व्यक्ति तथा मधुमेह के मरीजों को बीसीजी टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में जन्म के समय या जीवन के पहले वर्ष के भीतर बच्चों को बीसीजी दी जाती है, यह टीका बच्चों को टीबी से बचाता है। हाल के प्रमाणों से यह पता चला है कि वयस्कों में बीसीजी टीके की अतिरिक्त डोज उनकी प्रतिरोधक क्षमता को और बढ़ा सकती है ।साथ ही टीबी की बीमारी से बचा सकती है। बीसीजी टीका का उपयोग वर्ष 1921 से किया जा रहा है और यह सबसे सुरक्षित टीकों में से एक है।

कलेक्टर अरविंद दुबे ने कार्यक्रम में अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे उपरांत डेढ़ लाख से अधिक वयस्कों को बीसीजी टीकाकरण के लिए चिन्हांकित किया गया है। इन सभी चिन्हांकित वयस्कों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन ने भी संबोधित किया। साथ ही सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री द्वारा वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्वेता पवार सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ़ डॉ यशपाल सिंह बाल्यानआरएमओ डॉ विनोद परमार,विभाग की डीपीसी डॉ आरती गंगवार जमना सेन सहित चिकित्सक और नागरिक उपस्थित रहे।

जब कलेक्टर ने जोड़े राज्यमंत्री के हाथ

कार्यक्रम में एक दौर ऐसा भी आया जब कलेक्टर अरविंद दुबे ने राज्यमंत्री नरेंद्र पटेल के सामने दोनों हाथ जोड़कर खड़े हो गए।चर्चा तो ऐसी चल रही है कि राज्यमंत्री ने किसी काम के लिए रायसेन कलेक्टर से बोला था वह कार्य समय पर नहीं निपटाया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!