Breaking News in Primes

नीलकंठेश्वर धाम में दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव 8 से

0 387

लोकेशन कटनी

जिला कटनी

संवाददाता सचिन तिवारी

 

 

 

*नीलकंठेश्वर धाम में दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव 8 से*

 

*महारुद्राभिषेक, भोलेनाथ की भव्य बारात, विशाल भंडारा और भजन कार्यक्रम की बिखरेगी छटा*

 

 

कटनी। आदिदेव महादेव और आदिशक्ति मां पार्वती का शुभ विवाहोत्सव जिले के पावन नीलकंठेश्वर धाम सलैया पडखुरी में पूर्ण आस्था, हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया जायेगा। दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव के प्रथम दिन 8 मार्च की सुबह 8 बजे से पार्थिव शिवलिंग निर्माण, पूजन और महारुद्राभिषेक किया जाएगा। दोपहर 3 बजे से भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात धूमधाम के साथ गाजे बाजे और ढोल नगाड़ों के बीच मंदिर परिसर से निकाली जाएगी।

*इंडियन आइडल फेम गायिका करेंगी शिव महिमा का गायन*

महोत्सव के दूसरे एवम् अंतिम दिन 9 मार्च को श्रद्धात्मिक कार्यों की पूर्णाहुति, भजन संध्या और विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुबह 11 बजे हवन किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से सारेगामा लिटिल चैंप और इंडियन आइडल फेम सुप्रसिद्ध भजन गायिका वैशाली रायकवार द्वारा भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर प्रतिवर्ष अनुसार विशाल भंडारे का आयोजन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। महोत्सव के आयोजक मदनलाल ग्रोवर, विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येंद्र पाठक और रंजन बाबू ग्रोवर ने जिले की सभी धर्म प्रेमी जनता से कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ लेने और प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

*31 जुलाई से लगातार जारी है धार्मिक अनुष्ठान*

उल्लेखनीय है कि नीलकंठेश्वर धाम की 34 वी वर्षगांठ के अवसर पर 31 जुलाई 2023 से 198 दिवसीय रामचरितमानस का अनवरत पाठ मंदिर परिसर में किया जा रहा है। वहीं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 13 जनवरी से 56 दिवसीय पार्थिंव शिवलिंग निर्माण और पूजन कार्यक्रम विधिवत जारी है। जहां रोजाना शिवलिंग निर्माण, पूजन, हवन और आरती की जा रही है। इसी अनुष्ठान के क्रम में 34 वी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर 22 फरवरी को धाम में श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह का आयोजन कर श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण विधि विधान से की गई। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!