प्रधानमंत्री द्वारा स्व-सहायता समूहों की बहनों से संवाद कार्यक्रम का रायसेन वन परिसर
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
में देखा गया लाइव प्रसारण
रायसेन 06 मार्च 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को पश्चिम बंगाल में आयोजित कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से देश की विभिन्न स्व-सहायता समूहों की बहनों से संवाद किया गया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भिण्ड से कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। रायसेन में वन परिसर में आयोजित जिला स्तरीय स्व-सहायता समूहों की बहनों से संवाद कार्यक्रम का जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन तथा कलेक्टर अरविंद दुबे एवं महिला जनप्रनिधियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर दुबे द्वारा जिले में महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूहों के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया गया। वन परिसर में प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ यादव के उद्बोधन का लाईव प्रसारण भी देखा गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया अपर कलेक्टर श्वेता पवार डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि अधिकारी और स्व-सहायता समूहों की बहनें उपस्थित रहीं।