महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भोजपुर सहित 10 स्थानों पर
*दैनिक प्राईय संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
होगा ष्महादेवष् महोत्सव
भोजपुर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में 8 से 10 मार्च तक होगा महोत्सव
रायसेन 06 मार्च 2024
संस्कृति विभाग द्वारा भोजपुर सहित मध्यप्रदेश के 10 स्थानों पर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 8 मार्च 2024 को ष्महादेवष् महोत्सव आयोजित किया जाएगा। शिव मंदिर प्रांगण भोजपुर में तीन दिवसीय महोत्सव होगा जिसके पहले दिन 8 मार्च को बरेदी-बधाई लोकनृत्य जुगल किशोर नामदेव एवं साथी सागर शिरीष राजपुरोहित उज्जैन के निर्देशन में ष्महादेवष् लीलानाट्य एवं सुश्री आकृति मेहरा एवं साथी भोपाल द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जावेगी।
भोजपुर में ष्महादेवष् महोत्सव दूसरे दिन 9 मार्च को सुश्री कृष्णा वर्मा एवं साथी उज्जैन द्वारा मटकी लोकनृत्य सुमन साहा कोलकाता के निर्देशन में ष्सतीष् लीला नाट्य सुधा रघुरामन एवं साथी दिल्ली द्वारा शिवशक्ति गायन एवं नृत्य और ध्वनि ब्रदर्स भोपाल द्वारा भक्ति गायन प्रस्तुत किया जावेगा। महोत्सव के अंतिम दिन 10 मार्च को सुश्री शीला त्रिपाठी एवं साथी भोपाल द्वारा लोकगायन सुश्री अमिता खरे एवं साथी भोपाल द्वारा महादेव केंद्रित समूह नृत्य एवं सुश्री रक्षा श्रीवास्तव एवं साथी द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जावेगी।
संचालक संस्कृति श्री एन.पी. नामदेव ने बताया कि शिव मंदिर-भोजपुर के साथ ही पशुपतिनाथ मंदिर-मंदसौर कुंडेश्वर धाम-टीकमगढ़, चक्की वाले महादेव-महू सिद्धनाथ मंदिर ग्राम बिल्हा-पन्ना नागर घाट-ओंकारेश्वर नीलकंठेश्वर मंदिर-तह.बासौदा-विदिशा बटेश्वर हिंदू मंदिर-बटेश्वर(मुरैना) देवतालाब प्राचीन शिव मंदिर-देवतालाब(मऊगंज) एवं नोहलेश्वर मंदिर-नोहटा(दमोह) शामिल हैं। सभी स्थानों पर कार्यक्रम सायं 6रू30 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क होगा।