“समाधान आपके द्वार” में सुलझे 105 प्रकरण, एक दिवसीय शिविर में 250 व्यक्ति हुए लाभान्वित
दैनिक प्राईम संदेश कुणाल दशोरे
नेपानगर | मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश आशिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं सचिव आशुतोष शुक्ल के मार्गदर्शन में 24फ़रवरी/24 शनिवार को सिविल न्यायालय में एक दिवसीय “समाधान आपके द्वार योजना” का आयोजन किया गया। सिविल न्यायालय डॉ गौरव गर्ग ने बताया समाधान आपके द्वार शिविर का आयोजन बुरहानपुर जिले की 10 जगहों पर किया जाना था जिसमे तहसील कार्यालय नेपानगर के सिविल न्यायालय में 105 प्रकरण का निराकरण करते हुए 250 व्यक्ति लाभान्वित हुए है। वही वसूली राशि 56400 प्रदान की गई है । शिविर में राजस्व, पुलिस, वन, विद्युत एवं नगरी निकाय विभाग के शमनीय आपराधिक मामले न्यायालयों में प्रचलित राजीनामे योग्य मामलों तथा प्री लिटिगेशन मामलों का सौहाद्रपूर्ण वातावरण में आपसी समझौते से निराकरण किया गया। इस दौरान पीएलवी एल एल लौवंशी, महेश शिवहरे, शहज़ाद अली सहित न्यायालय स्टाफ मौजूद रहा।