Breaking News in Primes

बुदनी क्रिकेट क्लब ने यंग वाइज रायसेन को पराजित कर किया

0 251

बुदनी क्रिकेट क्लब ने यंग वाइज रायसेन को पराजित कर किया

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

सेमीफाइनल में प्रवेश,दर्शकों ने क्रिकेट खिलाड़ियों का किया हौसला अफजाई

रायसेन।शहर के खेल स्टेडियम में चल रही सांसद क्रिकेट ट्रॉफी लोकसभा स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें दिन दो क्वार्टर फाइनल और एक सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें पहला मैच समर इलेवन और बुदनी इलेवन क्लब के बीच हुआ ।जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बुदनी इलेवन क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 8 ओवर में 94 रन बनाए और समर इलेवन को 95 रनों का लक्ष्य दिया ।लेकिन समर इलेवन के खिलाड़ियों ने 6 ओवर में 39 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । इस मैच को बुदनी इलेवन क्रिकेट टीम ने 55 रनों से जीत लिया ।इस मैच के मैन ऑफ द मैच क्रिकेटर वंश मांझी को चुना गया।मैचों की कॉमेंट्री जेके खान इरफान खान ने की।इस मौके पर मैच का लुत्फ देखने के लिए जीतू सेन मुकेश शर्मा रवि गुरनानी मनोज यादव राहुल मालवीय गोंदी चन्द्रकृष्ण रघुवंशी,राहुल कटारे विकास सेटम रैकवार जुनैद खान पार्षद दीपक थोरात आदि उपस्थित रहे।

इसी तरह दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच यंग बॉयज क्लब रायसेन और रॉयल क्लब रायसेन के बीच खेला गया ।जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग बॉयज क्लब रायसेन ने 8 ओवर में 109 रन बनाए।वहीं रॉयल क्रिकेट क्लब रायसेन की टीम को 110 रन बनाने का लक्ष्य दिया ।जिसका पीछा करते हुए रॉयल क्लब रायसेन की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 80 रन ही बना पाई।यह मैच यंग बॉयज क्लब रायसेन ने 29 रन से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी राम विलास को चुना गया।

इसी तरह तीसरा और दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला यंग बॉयज क्लब रायसेन और बुदनी इलेवन क्लब के बीच ।जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए बुदनी इलेवन क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने 8 ओवर में 116 रन बनाए।यंग बॉयज इलेवन रायसेन को 117 रन बनाने का लक्ष्य दिया ।लेकिन यंग बॉयज इलेवन रायसेन ने 8 ओवर में 82 रन ही बना पाई ।यह मैच बुदनी इलेवन की टीम ने 34 रन से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच क्रिकेटर फैज को चुना गया।

रविवार को सांसद क्रिकेट ट्रॉफी का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा ।तृतीय पुरस्कार का मैच भी रहेगा ।क्रिकेट सांसद ट्राफी का कार्यक्रम समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विदिशा लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमाकांत भार्गव पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी विदिशा विधायक मुकेश टंडन भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटव पूर्व विधायक सिलवानी रामपाल सिंह बीजेपी जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं लोकसभा प्रभारी विदिशा संसदीय क्षेत्र,जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत बब्लू मीणा ब्रजेश चतुर्वेदी नपाध्यक्ष प्रतिनिधि जमना सेन विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!