जिले में नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थो का कारोबार करने वालों के विरूद्ध की जा रही है कार्रवाई
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन20 फरवरी 2024
मध्य प्रदेश जिला रायसेन
कलेक्टर अरविंद दुबे ने जिले में अभियान चलाते हुए नकली और मिलावटी घी मावा तेल दूध सहित अन्य खाद्य पदार्थो का कारोबार करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए कलेक्टर श्री दुबे द्वारा संयुक्त जांच दल भी गठित किए गए हैं जिनके द्वारा नियमित रूप से खाद्य पदार्थो के निर्माण स्थल प्रतिष्ठानों आदि का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर जांच की जा रही है। जांच दल द्वारा चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में खाद्य पदार्थो की प्रारंभिक जांच की जा रही है तथा मिलावट पाए जाने पर मौके पर जप्ती और लीगल नमूने लेने की कार्यवाही भी की जा रही है। इसी क्रम में सिलवानी नगर में राजस्व विभाग खाद्य सुरक्षा प्रशासन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा खाद्यान प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए खाद्य पदार्थो के परीक्षण हेतु नमूने लिए गए। साथ ही घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग कर रहे प्रतिष्ठानों से गैस सिलेण्डर जप्त किए जाने की कार्यवाही भी की गई।