जनसुनवाई में कलेक्टर दुबे ने किया नागरिकों की समस्याओं का निराकरण
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन 20 फरवरी 2024
*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा नागरिकों की समस्याओं शिकायतों की सुनवाई करते हुए उनका निराकरण किया गया। कुछ प्रकरणों में कलेक्टर दुबे ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर अरविंद दुबे को आवेदन देते हुए रायसेन के वार्ड क्रमांक-16 निवासी रानी बाई ने बताया कि वह गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती है लेकिन अभी तक उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। रानी बाई ने बताया कि उसने प्रधानमंत्री आवास हेतु नगर पालिका कार्यालय में दस्तावेजों के साथ आवेदन किया था लेकिन उसका नाम पात्रता सूची में दर्ज नहीं किया गया है। कलेक्टर दुबे ने सीएमओ नगर पालिका रायसेन को रानी बाई के दस्तावेजों तथा पात्रता की जांच करते हुए नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
इसी प्रकार गप्पू अहिरवार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिलाने हेतु आवेदन दिया गया जिस पर कलेक्टर द्वारा सांची जनपद सीईओ को पात्रतानुसार योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार कलेक्टर दुबे को बेगमगंज निवासी अरूणा गौर ने अतिथि शिक्षक का रूका हुआ मानदेय दिलाने संबंधी आवेदन देते हुए बताया कि वह शासकीय उ.मा.विद्यालय वीरपुर बेगमगंज में वर्ष 2019 से वर्ग-01 विषय अर्थशास्त्र से अतिथि शिक्षक पद पर सेवारत है। उसे अतिथि शिक्षक के मानदेय की पूरी राशि का भुगतान नहीं हुआ है। कलेक्टर दुबे ने बीईओ बेगमगंज को अरूणा गौर के आवेदन के संबंध में जांच कर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई में 60 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिनमें अधिकांश आर्थिक सहायता पीएम आवास खाद्यान्न पात्रता पर्ची विद्युत बिल सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि से संबंधित थे। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संयुक्त कलेक्टर पीएस शाक्य सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।