Breaking News in Primes

मुक्तिधाम फेस 1 का कार्य पूर्ण…. कथा के बाद विधिवत दाह संस्कार हो सकेंगे

0 152

मध्य प्रदेश

 

 

लोकेशन धामनोद

 

*मुक्तिधाम फेस 1 का कार्य पूर्ण…. कथा के बाद विधिवत दाह संस्कार हो सकेंगे*

 

 

धामनोद । खलघाट स्थित नर्मदा तट पर मां नर्मदेश्वर मुक्तिधाम समिति द्वारा भव्य मुक्तिधाम का निमार्ण जन सहयोग से किया गया। मुक्तिधाम के फेस 1 का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब वह आम जनता वहां पर दाह संस्कार कर सकेगी इसके पूर्व भागवत जी के मूल पाठ कथा करवाई जा रही है जिसका वचन पंडित बृजेश शर्मा द्वारा किया जा रहा है। सप्ताहिक कथा के बाद वहां वह आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा ताकि वहां दाह संस्कार शुरू किया जा सके। गौरतलब है कि खलघाट स्थित नर्मदा तट पर धामनोद,खलघाट सहित आसपास के कई गांवों के शवों को अंतिम संस्कार हेतु ले जाया जाता है घाट पर कोई भी अंतिम संस्कार की उचित व्यवस्था नहीं है इस हेतु धामनोद के युवाओं द्वारा सभी के सहयोग से नर्मदेश्वर मुक्तिधाम समिति बनाकर अंतिम संस्कार हेतु भव्य मुक्तिधाम बनाने का बीड़ा उठाया है जिसका काम विगत डेड वर्ष पूर्व शुरू किया था।जिसका एक चरण पूर्ण हो चुका है। समिति द्वारा नर्मदा तट से ऊपरी हिस्से तक करीब 500 फीट का मुक्तिधाम बनाया जा रहा है जिसका एक हिस्सा बारिश के समय डूबा रहेगा उसके बावजूद भी पूर्ण निर्माण होने के बाद वर्ष भर अंतिम संस्कार हेतु समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस हेतु समिति द्वारा जन सहयोग से निर्माण किया जा रहा है समिति द्वारा प्रथम फेस बना दिया गया है। समिति के विष्णु पाटीदार और मनोज सिंघल ने बताया कि सात दिवसीय कथा का मूल पाठ शुरू किया है। जिसका जजमान मां नर्मदा जी को बनाया गया है। घाट कि मृत आत्माओं की शांति के लिए पाठ किया जा रहा है। कथा समाप्ति पश्चात इस जगह पर जरूरतमंद द्वारा दाह संस्कार किया जा सकता है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा उठाए गए इस महत्वपूर्ण कार्य को संपूर्ण करने हेतु गांव गांव से भी सहयोग मिल रहा है और सभी चाहते हैं कि एक भव्य मुक्तिधाम का निर्माण कार्य पूर्ण हो। समिति के मनीष मंगल मनोज नाहर ने बताया कि अभी इसके दो चरण और बनेंगे। समिति के मनीष छाबड़ा ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि अगले चरण के लिए भी सहयोग करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!