डी ग्रेड रैकिंग आने पर कलेक्टर ने लगाई फटकार,टीएल बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे ने की
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
सीएम हेल्पलाईन सहित विभागीय गतिविधियों की समीक्षा
रायसेन।सीएम हेल्प लाइन की बैठक में कुछ सरकारी विभागों के पिछड़कर डी ग्रेड श्रेणी में आने पर कलेक्टर अरविंद दुबे ने जिम्मेदार अफसरों को लगाई जमकर फटकार।
कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समय सीमा वाले विभागीय पत्रों तथा सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक कलेक्टर अरविंद दुबे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कलेक्टर दुबे ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए विभागवार लंबित शिकायतों तथा निराकरण संबंधी जानकारी लेते हुए सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायत प्राप्त होते ही उसके निराकरण की कार्यवाही प्रारंभ की जाए। कोई भी शिकायत बिना कार्यवाही के अगले स्तर पर प्रेषित नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी अधिक से अधिक शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराएं।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी शिकायत अधिक समय तक लंबित ना रहे। निर्धारित समयाविध में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निराकरण किया जाए। जिला अधिकारियों को कार्यालय स्तर पर सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण की स्थिति की रोजाना समीक्षा करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग खनिज विभाग एवं योजना तथा सांख्यिकी विभाग सहित अन्य विभागों की रैंकिंग डी ग्रेड होने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए अधिक से अधिक शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर दुबे ने बैठक में पीएम जनमन योजना अंतर्गत हितग्राहीमूलक योजनाओं की सेचुरेशन की स्थिति की भी समीक्षा की। कलेक्टर दुबे ने पीएम विश्वकर्मा योजना विभागवार लंबित पेंशन प्रकरणों की भी समीक्षा की। बैठक में कृषि स्वास्थ्य जल निगम जल संसाधन पंचायत पीएचई श्रम सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया अपर कलेक्टर अभिषेक दुबे सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।