अचानक निरीक्षण करने पहुंची महापौर स्थानीय नागरिकों से पूछी जन समस्याए वार्ड की बुनियादी समस्याओं को दूर करने का किया वादा
लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी
*अचानक निरीक्षण करने पहुंची महापौर स्थानीय नागरिकों से पूछी जन समस्याए वार्ड की बुनियादी समस्याओं को दूर करने का किया वादा*
कटनी -: नगर पालिका निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी 11 फरवरी रविवार को वीर सावरकर वार्ड के औचक निरीक्षण पर पहुंची। वार्ड का भ्रमण करते हुए उन्होंने स्थानीय नागरिकों से चर्चा की और उन्हें वार्ड में व्याप्त समस्याओं एवं जरूरत के संबंध में बातचीत करते हुए जल्द ही वार्ड में विकास कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया।
आपको बता दें कि रविवार अवकाश होने के बाद बावजूद महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी वार्डों की समस्याएं देखने निकल पड़ी। रविवार को उन्होंने वीर सावरकर वार्ड का जायजा लिया। अचानक वीर सावरकर वार्ड पहुंची महापौर श्रीमती सूरी ने मौजूद स्थानीय जनों से बातचीत करते हुए वार्ड में विकास की जरूरत एवं संभावनाओं की जानकारी ली। मौजूद नागरिकों को महापौर श्रीमती सूरी ने आश्वासन दिलाते हुए कहा कि वार्ड की समस्याओं को दूर करते हुए मूलभूत सुविधाओं को प्रदान करने में किसी भी तरह की कोताही बरती नहीं जाएगी।,इस दौरान स्थानीय पार्षद श्री राजेश भास्कर उपयंत्री अश्विनी पांडे एवं वार्ड वासियों की उपस्थिति रही।