कलेक्टर एवं प्रशासक दुबे की अध्यक्षता में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की बैठक सम्पन्न
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*
रायसेन 03 फरवरी 2024
कलेक्टर एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायसेन के प्रशासक अरविंद दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सहकारी केन्द्रीय बैंक की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर दुबे ने सहकारी समितियों (कॉपरेटिव सोसायटियों) द्वारा किसानों को वितरित किए गए ऋण तथा उसकी वसूली के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी एसडीएम को भी सहकारी बैंक के ऋण वसूली कार्य की मॉनीटरिंग करने तथा आवश्यक सहयोग के निर्देश दिए। कलेक्टर दुबे ने सहकारी समितिवार ऋण वितरण और वसूली की जानकारी लेते हुए ऋण वसूली के कार्य में तेजी लाने के लिए कहा। ऋणी किसानों को ऋण राशि जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से कृषि कार्य हेतु ऋण राशि खाद-बीज उपलब्ध होता है। ऋणी किसानों को समझाएं कि सहकारी बैंक सीधे किसानों से जुड़ा है और सदैव किसानों के हित में कार्य करता है। बैठक में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के महाप्रबंधक सहित सोसायटी प्रमुख और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।