बालमपुर में स्वच्छता भारत मिशन ग्रामीण अभियान चलाया
दैनिक प्राईम संदेशकौ शल बैरागी
भोपाल जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत बालमपुर मैं स्वच्छता भारत मिशन ग्रामीण स्वच्छता संबंधी कार्यों का क्रियान्वयन साफ सफाई घर घर कचरा संग्रहण पृथीकरण दृश्य गंदे जल की निकासी एवं नाली कीचड़ मुक्त करने स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया इसी अवसर पर ग्राम पंचायत साहयक सचिव तोरण सिंह मेहर स्वच्छता ग्राही संकुल हरिशंकर प्रजापति स्वच्छता ग्राही जितेंद्र विश्वकर्मा बंटी मीणा एवं श्रमदान मैं अन्य सदस्य उपस्थित रहे