खसरों को आधार से लिंक कराने राजस्व अधिकारियों की अपील
2 फरवरी 2024
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
*मध्य प्रदेश जिला रायसेन*
रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची में राजस्व विभाग ने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसानों को अपने खाते समग्र आईडी एवं आधार की ई-केवाईसी आवश्यक रूप से लिंक कराये तथा कृषि भूमि खसरे से भी लिंक करायें जिससे किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि प्राप्त होने में कठिनाइयां न उठानी पड़े। इस मामले में एसडीएम रायसेन मुकेश सिंह एवं अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती नियति साहू ने क्षेत्र के किसानों से अपील करते हुए कहा कि सभी किसान समय रहते अपने खाते समग्र आईडी एवं आधार कार्ड की केवाईसी कराले साथ ही कृषि भूमि खसरे को भी आधार से लिंक करायें जिससे किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि प्राप्त करने में भटकना न पड़े तथा अन्य योजनाओं का लाभ भी आसानी से मिल सके इसके पश्चात किसी भी प्रकार की जानकारी राजस्व कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है