Breaking News in Primes

संयुक्त अभियान चलाकर की जाएगी टीबी, सिकल सेल और एनीमिया की सैम्पलिंग

0 253

स्वास्थ्य अभियान

संयुक्त अभियान चलाकर की जाएगी टीबी, सिकल सेल और एनीमिया की सैम्पलिंग

2 फरवरी से 14 फरवरी तक चलाया जाएगा अभियान

4 लाख 50 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य

 

 

बैतूल/कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार राज्य शासन की मंशा के अनुरूप आयुष्मान योजना से वंचित हितग्राहियों को योजना का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से 2 से 14 फरवरी तक स्वास्थ्य अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे। इस अभियान के तहत जिले के वंचित 4 लाख 50 हजार हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य है। उन्होंने हितग्राहियों से अपील की कि वे स्वयं भी आगे आकर इस योजना का लाभ उठाएं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन ने बताया कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, पंचायत एवं स्थानीय शासन के अंतर्गत नगर निगम द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इसमें क्षय रोग, सिकल सेल, एनिमिया की रोकथाम के लिए सैम्पलिंग की जाएगी। लगभग 13 हजार आयुष्मान कार्ड जारी किए गए। इसी तरह टीबी की एक हजार लोगों की सैम्पलिंग तथा सिकल सेल की 800 सैम्पलिंग की गई है।

आयुष्मान कार्ड- 4.50 लाख का लक्ष्य

श्री जैन ने बताया कि आयुष्मान पोर्टल के अनुसार जिले में 12 लाख 91 हजार 777 पात्र हितग्राहियों में से आज दिनांक तक 8 लाख 46 हजार 362 हितग्राहियों के कार्ड बनाए गए हैं। अभियान के द्वारा जिले में लगभग साढे चार लाख हितग्राहियों के नए कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के शत प्रतिशत आयुष्मान हितग्राहियों के कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य है। हितग्राहियों की सहूलियत के लिए ओटीपी की समस्या सामने आने पर फेस रीडिंग एप का उपयोग भी किया जा सकेगा। इसके साथ ही जो हितग्राही उपलब्ध नहीं होंगे उनकी लाईन लिस्टिंग संधारित की जाएगी।

क्षय रोगियों की सैम्पलिंग

क्षय रोगियों की सैम्पलिंग आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम के द्वारा कराई जाएगी। संग्राहित स्पुटम सैम्पल को सेक्टर सुपरवाईजर नजदीकी डीएमसी तक पहुंचायेंगे। लैब टेक्नीशियन द्वारा स्पूटम की जांच रिपोर्ट दी जाएगी। अभियान के दौरान प्रतिदिन स्क्रीनिंग जांच की रिपोर्ट 5 बजे तक उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं टेस्ट भीमपुर एवं भैंसदेही विकासखंड में एनजीओ द्वारा पीओसी किट के माध्यम से किये जा रहे हैं। शेष विकासखंण्डों में राज्य स्तर से सोल्यूबिलिटी किट प्राप्त होने पर स्क्रीनिंग एवं टेस्ट कराए जा सकेंगे। स्क्रीन किए गए सभी हितग्राहियों की जानकारी सिकल सेल एप में दर्ज की जाएगी।

शतप्रतिशत क्रियान्वयन का लक्ष्य

अभियान में शत प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता टीबी, कुष्ठ कार्यकर्ता मलेरिया आदि के मैदानी कार्यकर्ता अभियान की शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। टीम द्वारा सुबह 9 बजे से 5 बजे तक समस्त हितग्राहियों को कवर कर सकेंगे। अभियान की सफलता के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतिदिन शाम को उपलब्ध गुगल शीट के आधार पर नित्य प्रगति की समीक्षा करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!