Breaking News in Primes

प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रतापपुर विधायक और कलेक्टर ने किया निरीक्षण

0 286

लोकेशन

जिला सुरजपुर छत्तीसगढ़ संवाददाता शत्रुघन तिवारी

 

प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रतापपुर विधायक और कलेक्टर ने किया निरीक्षण

 

सूरजपुर/19 जनवरी 2024/ प्रतापपुर की विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते और कलेक्टर श्री रोहित व्यास द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बीएमओ से डॉक्टरों की उपस्थिति और स्वास्थ्य केंद्र की वर्तमान वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी ली गई। कलेक्टर द्वारा उपस्थित पंजी का अवलोकन किया गया। इसके साथ ही डॉक्टरों द्वारा ओपीडी निर्धारित समय पर उपस्थित दर्ज की जाती है कि नहीं इसकी जानकारी स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित लोगों से ली गई। कलेक्टर ने बाह्य रोगी पंजी का भी बारीकी से अवलोकन किया। इसके साथ ही विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते व कलेक्टर द्वारा क्रमवार वैक्सीन भंडार केंद्र, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, लैब, प्रसव कक्ष, चाइल्ड केयर रूम, एनआईसी कक्ष, जनरल वार्ड पुरुष, महिला इत्यादि का अवलोकन भी किया गया।

प्रतापपुर क्षेत्र के लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले, इसके लिए प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संबंधित अधिकारियों को अपनी नियमित उपस्थिति और सेवा भाव के साथ कार्य करने के लिए कहा। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए संबंधित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बारीकी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन कर बीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसमें डॉक्टर द्वारा पर्ची में जेनेरिक दवा का लिखा जाना, समय पर डॉक्टरों की उपस्थिति, मरीज को बेहतर चिकित्सा सेवा मिले इसके लिये डॉक्टर एवं स्टाफ की नियमित मॉनिटरिंग, स्वास्थ्य उपकरण और दवाइयों की कमी ना हो इसके लिए चेकलिस्ट बनाने के निर्देश शामिल हैं।

अवलोकन के दौरान पोषण पुनर्वास केंद्र के बच्चों के साथ भी चर्चा की गई। जिसमें बच्चों के पालकों पोषण आहार के संबंध में पूछा गया। सामुदायिक केंद्र के एनआरसी कक्ष में 10 बेड हैं, जिसमें 6 बच्चे भर्ती होकर स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले रहे हैं।

इसके साथ ही मितानिन प्रशिक्षक से भी मुलाकात की गई और उनसे आयुष्मान कार्ड के संबंध में जानकारी ली गई। कलेक्टर ने पात्र हितग्राहियों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बने इसके लिए मितानिनों को युद्ध स्तर पर कार्य करने के लिए कहा और उनका उत्साहवर्धन भी किया। प्राइम्स सन्देश न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!