खंडवा में नकली शराब पीने से एक युवक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
मध्यप्रदेश आबकारी विभाग बना अंधा, मर रहे आम नागरिक
खंडवा जिलें में क्या ठेकेदार स्वयं ही बना रहे नकली शराब
ठेकेदारों के आगे नतमस्तक मध्य प्रदेश का आबकारी विभाग
खंडवा / भोपाल । खंडवा में बेची जा रही नकली जहरीली शराब, गहरी नींद में सोया आबकारी विभाग, खंडवा जिले के गांव-गांव गली गली में बिक रही अवैध शराब और ठेके पर भी बेची जा रही अधिक रेट में शराब, क्या आबकारी विभाग के जिम्मेदार भी ठेकेदार के आगे घुटने टेक चुके, आपको बता दे कि मध्य प्रदेश के खंडवा में नकली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल। खंडवा जिले में आबकारी विभाग की बात करें तो दिखावे के लिए करती है चालानी कार्रवाई । ठेकेदार द्वारा खुलेआम अधिक रेट में किराना दुकानों पर बेची जा रही शराब। मध्य प्रदेश के खंडवा में आबकारी विभाग और पुलिस के द्वारा दिखाए के लिए कच्ची शराब बनाने वाले आम व्यक्ति और गरीब व्यक्ति को मोहरा बनाकर चालानी कार्रवाई कर कागजों की खानापूर्ति की जा रही है
ताजा मामला नकली शराब पीने से युवक की खंडवा जिले में मौत हो गई वही पूर्व में भी खंडवा जिलें में हो चुकी है इस प्रकार की घटना दो युवकों को नकली शराब पीने से अपनी जान से हात धोना पड़ा था। जिसके बाद बड़ी कार्यवाही भी की गई थी। लेकिन कुछ ही समय बाद आबकारी विभाग गहरी नींद में सो गया और कहीं ना कहीं फिर से नकली शराब बनाने वाले माफिया अपने काम पर लग गए यही कारण है कि खंडवा के गणेश तलाई में रहने वाले युवक प्रदीप पाल को अपनी जान गवानी पड़ी और दूसरा भाई रवि पाल भी जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। दोनों ही भाइयों के परिजनों ने बताया कि प्रदीप और रवि दोनों ने शराब पी थी वहीं प्रदीप के पिता ने बताया कि रवि ने शराब आनंद नगर की शराब दुकान से ली थी शराब पीने के बाद अचानक दोनों की तबीयत बिगड़ी और मेरा बेटा प्रदीप पाल की मौत हो गई। और रवि पाल गंभीर रूप में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रदीप के पिता बसंत पाल ने मोघट थाने जाकर शिकायत की ओर आबकारी विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा की हमारे घर का चिराग बुझा दीए जिसकी जिम्मेदारी आबकारी विभाग की है। कैसे पहुंच रही है दुकानों पर नकली शराब ? क्या कुम्भकर्ण की नींद में सो रहा खंडवा का आबकारी विभाग ? खंडवा जिले की शराब दुकानों पर अधिक रेट में शराब बेची जा रही है जिसका विरोध करने वालो को शराब देने से इनकार किया जाता है वही दबंग ठेकेदार द्वारा ग्राहकों को धमकाया जाता है। खंडवा जिला आबकारी अधिकारी मंडलोई से इस गंभीर विषय पर चर्चा करने के लिए संपर्क किया गया तो मंडलोई जी ने कहा नकली शराब मामले में ही कलेक्टर साहब के पास बैठा हु आपको संबंधित के नंबर दे रहा हूं आप चर्चा कर लीजिए । आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी संतोषसिंह कुशवाहा द्वारा बताए गए की जिस दुकान से मैकडोल रम(मदिरा)बैच नंबर 66 की मैकडोल रम खरीदी गई थी वह मेकडोल रम 1 अप्रैल से लेकर आज दिनांक तक सनावद वेयरहाउस से आनंद नगर शराब दुकान को प्रदान नहीं की गई । इस मामले में पुलिस इन्वेस्टिकेशन की जा रही है । क्या शराब दुकानदार खुद बनाकर बेच रहे नकली शराब है । आखिर कब से चल रहा है यह नकली शराब बनाने का कारोबार आम जनता की जान से किया जा रहा है खिलवाड़ ।
क्या कहना है ।
खंडवा जिला आबकारी अधिकारी मंडलोई से इस गंभीर विषय पर चर्चा करने के लिए संपर्क किया गया तो मंडलोई जी ने कहा नकली शराब मामले में ही कलेक्टर साहब के पास बैठा हूं ।
जिला आबकारी अधिकारी खंडवा