रेत कंपनी परम डिस्ट्रीब्यूटर पर मेहरबान बैतूल जिले का खनिज विभाग ?
बैतूल जिले में धड़ल्ले से चल रहा रेत का अवैध उत्खनन, मनमाने दाम पार ठेकेदार बेच रहे रेत
बिना अनुमति संचालित हो रहे रेत नाके पर बैतूल प्रशासन बना अंधा
नवनियुक्त बैतूल कलेक्टर से जनता को उम्मीद, कब लगेगी अवैध गतिविधियों पर लगाम ?
शासन के नियम को दर किनार कर धड़ल्ले से बैतूल में जारी रेत का अवैध खनन
शाहपुर तहसील के गुवाड़ी में मशीन से रेत का उत्खनन हो रहा जो अवैध है
बैतूल खनिज विभाग को जानकारी देने के बाद भी कार्यवाही करने में नाकाम
NGT की रोक के बावजूद नही रुक रहा मशीनों से रेत का उत्खनन
मनीष कुमार राठौर
8109571743
बैतूल । बैतूल जिले में शासन के नियमों को दरकिनार कर धड़ल्ले से रेत का उत्खनन वेद खदानों से अवैध तरीके से किया जा रहा है जिससे कि पर्यावरण सहित एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए कार्य चल रहा है । जिले में तवा और अन्य सहायक नदियों में बड़े पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन हो रहा है। बैतूल जिलें के अधिकारियों के संरक्षण में पोकलेन और जेसीबी से उत्खनन कर रेत निकलने का काम जोरों जारी है। खनन माफिया राजस्व भूमि और नदी को भी नहीं छोड़ रहे। क्या बैतूल जिलें में तो खदान अफसरों की मिलीभगत से चल रही है ? क्या बैतूल कलेक्टर बड़ी कार्यवाही करेंगे अवैध रेत माफियाओं पर ?
गौरतलब रहे की रेत खदानों का ठेका परम डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी को मिला है। जिसमे बैतूल जिले की 47 रेत खदानों में से 42 रेत खदानों की स्वीकृति मिली बावजूद इसके मात्र शेष 5 रेत खदानों की रॉयल्टी से पूरे जिले में रेत सप्लाई को जा रही है।
इन स्थानों पर चल रहा मशीनों से रेत का उत्खनन
बैतूल जिले में राजस्व और खनिज विभाग की नाक के नीचे से प्रतिदिन तवा नदी से मशीनों के द्वारा रेत उत्खनन किया जा रहा है जिसकी जानकारी जिला स्तर से लेकर तहसील स्तर के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को होने के बाद भी खनिज विभाग इन रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने के बजाय उनको संरक्षण दे रहे हैं। आपको बता दें कि घोड़ाडोंगरी तहसील के खैरवानी साथ ही शाहपुर तहसील के चोपना क्षेत्र अंतर्गत शक्तिगढ़, पहाड़पुर समेत गुवाड़ी में मशीन से रेत का उत्खनन हो रहा जो अवैध है। वही घोड़ाडोंगरी तहसील के अंतर्गत आने वाले सारणी के पास खदानों और वन विभाग के क्षेत्र से भी ट्रैक्टरों के द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिले में अधिकारियों की नाक के नीचे चल रहे हैं अवैध खनन से पर्यावरण सहित राजस्व की हानि ठेकेदार के द्वारा सरकार को पहुंचाई जा रही है जिसके बाद भी अधिकारी कर्मचारी कार्रवाई करने के बजाय रटा रटाया जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं बैतूल जिले में धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रहे रेत के ओवर लोड दंफफर इसकी गवाही दे रहे हैं ।