Breaking News in Primes

धनबाद की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा

0 112

धनबाद

 

*धनबाद की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा*

 

रिपोटर मिलन पाठक

 

धनबाद. सांसद पीएन सिंह ने धनबाद की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनसे समुचित कार्रवाई करने की मांग की है। धनबाद जेल में एक विचाराधीन कैदी की गोली मार कर हत्या करने,एक व्यापारी को रंगदारी के लिए गोली मारने सहित अन्य आपराधिक घटनाओ का जिक्र सांसद ने अपने पत्र में किया है। उन्होंने कहा कि धनबाद में इन कांडो के चलते शहर का माहौल खराब हो रहा है। यहां के कारोबारी भी दहशत में जी रहे हैं। धनबाद के प्रमुख शिक्षण संस्थानों जिनमे आईआईटीआईएसएम, बीआईटी सिंदरी, मेडिकल कॉलेज सहित अन्य संस्थानों में पढ़ने वालो छात्रों में भय का माहौल व्याप्त है। व्यापारियों के अलावा कोयला, खाद ओर अन्य छोटे बड़े कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों में डर का माहौल है। इस माहौल को खत्म करना आवश्यक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!