रबी सीजन 2023-24 अंतर्गत फसल बीमा सप्ताह का शुभारंभ
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन, 06 दिसम्बर 2023
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 06 दिसम्बर 2023 को किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के जिला कार्यालय में रबी सीजन 2023-24 के प्रचार-प्रसार के लिए फसल बीमा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि एनपी सुमन, सहायक संचालक जितेन्द्र नामदेव, सहायक संचालक दुष्यंत धाकड़ सहित अन्य अधिकारी और किसान भाई उपस्थित रहे।