Breaking News in Primes

जिला होमगार्ड कार्यालय परिसर में मनाया गया 77वां स्थापना दिवस समारोह।

0 137

जिला होमगार्ड कार्यालय परिसर में मनाया गया 77वां स्थापना दिवस समारोह।

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

रायसेन, 06 दिसम्बर 2023

होमगार्ड विभाग के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर 06 दिसम्बर को रायसेन में सागर रोड स्थित होमगार्ड कार्यालय परिसर में स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। जिसमें होमगार्ड विभाग के। अधिकारी-कर्मचारी, स्वयंसेवक तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राएं और आपदा मित्र सम्मिलित हुए।

समारोह में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी, महानिदेशक नागरिक सुरक्षा और गृह रक्षक संगठन भारत सरकार नई दिल्ली तथा महानिदेशक मध्यप्रदेश होमगार्ड नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन जबलपुर द्वारा भेजे गए बधाई और शुभकामना संदेशों का वाचन किया गया। इसके उपरांत होमगार्ड द्वारा मार्च पास्ट किया गया। समारोह में आपदा प्रबंधन उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका सभी के द्वारा अवलोकन किया गया। इस दौरान एसडीईआरएफ के जवानों द्वारा उपकरणों की उपयोगिता, उपयोग करने के तरीके भी बताए गए। समारोह के अंत में प्लाटून कमाण्डर देवीसिंह परते द्वारा होमगार्ड परेड की ओर से अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!