भूसिवेंटा में आरोपित ने घर बुलाकर नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म ,प्रकरण दर्ज कर
*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला* *रायसेन*
आरोपित को भेजा जेल
।रायसेन।
भूसिवेंटा में आरोपित ने घर बुलाकर नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म ,प्रकरण दर्ज कर आरोपित को भेजा जेल।
भूसिवेंटा में आरोपित ने घर बुलाकर नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म ,प्रकरण दर्ज कर आरोपित को भेजा जेल।
रायसेन।जिले में नाबालिग दलित आदिवासी समाज की बेटियों की अस्मत खतरे में है। हालांकि बेटियों की सुरक्षा की खातिर सरकारों ने कड़े कानून भी बनाए हैं।फिर भी जिले में इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।हाल ही में जिले के थाना सुल्तानपुर के तहत भूसिवेंटा गांव में मंगलवार को एक आदिवासी समाज की नाबालिग लड़की के साथ दुराचार का मामला सामने आया है।पुलिस ने आरोपित की घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया ।बाद में उसके खिलाफ सुल्तानपुर थाना पुलिस ने और केस दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
सुल्तानपुर थाने के टीआई रंजीत सराठे ने बताया कि भूसीवेंटा गांव में आरोपित जय केवट पिता मुन्ना लाल केवट ने गांव की ही एक आदिवासी लड़की को किसी जरूरी कार्य के बहाने घर बुलाया।इसके बाद आरोपित युवक जय केवट ने 13 वर्षीय आदिवासी लड़की से घर में ही दुराचार किया और इस घटना का राज स्वजनों को नहीं बताने उसे जान से मारने की धमकी देकर घर से फरार हो गया।पीड़िता ने घटना की आपबीती स्वजनों को बताई।स्वजनों ने सुल्तानपुर थाने में पीड़िता को लेकर आरोपित जय केवट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।थाना प्रभारी सराठे ने बाड़ी थाने से एसआई पदमा बरकड़े को जांच के लिए भूसिवेंटा गांव भेजा।लड़की के मेडिकल परीक्षण के उपरांत आरोपित जय केवट को हिरासत में लिया।पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध भादवि की धारा 376(1),(2) 506 पॉक्सो एक्ट,धारा3(2),(5)3(1)डब्ल्यू(11)एससी एसटी एक्ट की कार्यवाही कर उसे मंगलवार की शाम जेल भिजवा दिया गया है।