Breaking News in Primes

किरंदुल पुलिस की बड़ी कामयाबी, अंधे कत्ल के आरोपी को चार दिनों में ही किया गिरफ्तार

0 231

किरंदुल पुलिस की बड़ी कामयाबी, अंधे कत्ल के आरोपी को चार दिनों में ही किया गिरफ्तार

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट

किरंदुल (दंतेवाड़ा)

किरंदुल (प्राईम संदेश) किरंदुल नगर के निकटवर्ती ग्राम टिकनपाल के निवासी सोमडु बारसे पिता डब्बा बारसे उम्र 45 वर्ष जाति माडिया का अज्ञात आरोपी द्वारा धारदार हथियार से हत्या किया गया था, इस संबंध में प्रार्थी/ग्रामीणों द्वारा थाना किरन्दुल में अज्ञात आरोपी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने पर किरंदुल पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 128/2023 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक दन्तेवाडा गौरव रॉय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. के. बर्मन, SDOP किरन्दुल कपिल चन्द्रा के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश में थाना प्रभारी किरन्दुल पी.के. साहु के नेतृत्व में एसआई. रेवाराम साहू, दीनानाथ वैष्णव, सहायक उपनिरीक्षक . के. सीमाचलम, प्रधान.आरक्षक . उमेश कुंजाम, आर. धनंजय गंजीर, मकसूदन मंडावी, विकान्त साहू की टीम गठित कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी को धरपकड करने निर्देशित किया गया। उक्त टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी इक्ट्ठा कर आरोपी हूँगा बारसे पिता स्व. बुधु बारसे उम्र 33 वर्ष जाति माडिया निवासी ग्राम टिकनपाल गेचापारा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया किया मृतक सोमडु बारसे जादू टोना करता है। उसी के कारण मेरी पत्नि जल गई है। यह कहकर गुस्सा होकर अपने घर से धारदार लोहे का बंडा लेकर सोमडु के घर जाकर मृतक के सोते अवस्था में गले पर वार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। प्रकरण के आरोपी हूँगा बारसे पिता स्व. बुधु बारसे उम्र 33 वर्ष जाति माडिया निवासी ग्राम टिकनपाल गेचापारा को किरंदुल पुलिस द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!