सेमरी लाइन विस्थापन में गड़बड़ी का आरोप, पार्षदों ने खोला मोर्चा
लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता गौरव व्यास
23 नवंबर 2023
गैरतगंज/नगर गैरतगंज में जल पूर्ति के लिए स्थापित एकमात्र सेमरी जल वर्धन योजना के क्रिया वन में पहले दौर हुआ घटिया कार्य और अभी अनियमितता के बाद अब फोर लाइन सड़क का निर्माण हो रहा है
पाइपलाइन की व्यवस्था में फोर-लेन सड़क के निर्माणके चलते नगर में जल की व्यवस्था में नगर वासी हो रहे हैं परेशान
सड़क निर्माण के चलतेपाइपलाइन दोबारा वीरतापण की जा रही हैइसमें एक बार फिर गड़बड़ी की जा रही हैजिसके चलते पार्षदों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तथा प्रशासन से दो टूक शब्दों में निर्माण को सही करने अन्यथा खामी आज भगत ने की चेतावनी दी है
नगर में हो रहे करोड़ों की लागत से फोरलेन सड़क चौड़ीकरण में किया जा रहे सेमरी लाइन विस्थापन कार्य में वर्तमान ठेकेदार ने भी गड़बड़ी शुरू कर दी है नगर के पार्षदों और नागरिकों में इसकी जानकारी मिलते ही इस गड़बड़ी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है बुधवार को नगर परिषद के पार्षद देवेंद्र पटेल के नेतृत्व में पार्षद फहीम का प्रतिनिधि खालिद अंसारी प्रमोद मालवीय सहित अन्य पार्षदों एवं आम जनों ने नप सीएमओ और उप यंत्री पंकज जैन से मुलाकात की उन्होंने कहा की पाइपलाइन बगैर बेस के डाली जा रही है और इसमें isi मार्क भी नहीं है घटिया स्तर की पाइपलाइन डाली जा रही है इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है सेमरी लाइन का काम ठीक-ठाक होना चाहिए अन्यथा इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा मौके पर मौजूद सीएम ओने कहा कि फिलहाल काम रुकवा दिया गया है एमपी आरडीसी के अधिकारियोंसे वार्तालाप से कर आगे का काम होगा