Breaking News in Primes

मंडी की नीलामी में धन और मक्का के भाव में आया उछाल

0 216

मंडी की नीलामी में धन और मक्का के भाव में आया उछाल

लोकेशन गैरतगंज

संवाददाता गौरव व्यास

दिनांक 23 नवंबर 2023

गैरतगंज/नगर गैरतगंज में स्थित कृषि उपज मंडी में लगातार मक्का और धान के बंपर आवक देखी जा रही है सुबह से ही मंडी प्रांगण में किसानों को उपज लेकर मंडी परिसर में पहुंचने लगे हैं हर वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष किसानों ने अपनी उपज का सही दाम मिलने से नगर की मंडी में किसानों की चहल कदमी दिन-रात बढ़ती देखी जा रही है

वही नगर गैरतगंज मेंव्यापारियों की संख्या लगभग दो दर्जनों से अधिक है जो कि किस की उपजखरीद रहे हैं इसके चलते भी नगर में व्यापार व्यवसाय में बढ़ोतरी देखी जा रही हैजो किसान अपनी उपज का सही दाम अपने नगर से दूरकभी रायसेन मंडी कभी विदिशा मंडी रवि बेगमगंज मंडी जाता था वह किस गैरतगंज मंडी में ही अपना उपज बेच रहा है

उचित दाम मिलने से बढ़ रही भीड़ दीपावली के बाद लगातार छुट्टियां के बाद मंडी में धान एवं मक्का की आवक के चलते अनाज व्यापारियों ने मंडी की ओर रुख किया है इसके चलते किसानों को अपनी उपज का सही दाम मिल रहा है और धन एवं मक्का अच्छे दामों में बिक रही हैं इसमें पूसा धान 4251,3720,1718,3378 अधिकतम मूल में बेची गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!