हरदा मे अयोध्या से आए अक्षत कलश की यात्रा:जगह-जगह हुआ स्वागत
आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता
हरदा । आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए अयोध्या से अभिमंत्रित अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है। नगर में कलश यात्रा के आने पर रामभक्तों ने पुष्पवर्षा कर उसका स्वागत किया। गुरुवार सुबह नगर के प्रमुख मार्गों से अक्षत कलश यात्रा की शोभायात्रा निकाली गई।
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष गिरजाशंकर राजपूत का कहना है कि आज श्री राम मंदिर को लेकर जिस प्रकार से लोगों का सपना साकार हुआ है।कहीं न कहीं सभी का हृदय प्रफुल्लित है।जब अयोध्या से चलकर राम जन्मभूमि का अक्षत कलश यात्रा हरदा पहुंची तो मानो शहरवासियों को भगवान श्री राम ही मिल गए। पूरा शहर रामलला की भक्ति में डूब गया। हर किसी के हृदय में निवास करने वाले प्रभु राम का यह कलश खुशी का माहौल उत्पन्न कर दिया।
उन्होंने कहा आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभू श्रीराम अपने नए सिंहासन पर विराजमान होने जा रहे हैं। जिसके हम सभी साक्षी बनना है।हम सभी भाग्यशाली हैं जो इस अविस्मरणीय क्षण के साक्षी बनेंगे। इस यात्रा के माध्यम से सभी को अपना घर, गांव व मंदिर को अयोध्या की तरह सजाकर राम काम में शामिल होना हैं।
उन्होंने कहा कि जिले के हर गांव में अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है।संत समाज के हनुमानदास जी महाराज ने कहा आज भारत वर्षों के करोड़ों लोगों का सपना पूरा हो गया है। जब साधु संतों के साथ आमजन भी अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में प्रभु रामलला के दर्शन करेंगे।